Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान को Mahadev Betting App मामले में Mumbai Police ने गिरफ्तार किया

3 Min Read

Sahil Khan Arrested :

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर Sahil Khan को टर्मिनल टू पर लाया गया है स्पेशल इन्वेस्टिगेशंस टीम के द्वारा मुंबई में उसे लाया गया छत्तीसगढ़ से फ्लाइट पर बिठाकर ।

Sahil Khan को जेल क्यों :

ऐसा बताया जा रहा है कि Sahil Khan जो महादेव बैटिंग एप केस में है उसमें उलझे हुए थे ऐसा भी साफ तौर पर बताया जा रहा है कि जो एसआईटी जो इस केस की जांच और छानबीन कर रही है उन्होंने कहा है कि साहिल जो थे।

वो एक लायन बुक ऐप के साथ जुड़े हुए थे और यह लायन बुक ऐप जो है एक बड़ा एक छोटा सा हिस्सा है महादेव बैटिंग ऐप का और कुछ समय बाद उन्होंने जो महादेव ऐप है उसी का एक और दूसरा एक हिस्सा है।

लोटस बुक ऐप जिसमें वह पार्टनर की कैपेसिटी में जुड़े हुए थे और उन्होंने तरह-तरह की जो है बैटिंग में भी भाग लिया है एसआईटी आज जहां पर कुछ मिनटों पहले उसे मुंबई के एक लोकल किला कोर्ट में प्रोड्यूस करेगी दोपहर तक।

Sahil Khan कि होगी मेडिकल जांच :

सरकारी अस्पताल में उसकी जो है मेडिकल जांच भी कराई जाएगी लेकिन साफ तौर पर पता अभी तक नहीं चल पाया है कि पुलिस कस्टडी या जुडिशियस कस्टडी ग्रांट की जाएगी लेकिन वो कोर्ट में तरह-तरह की जो दलीलें हैं आज होगी उनके भी वकील आएंगे।

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर हुआ केस :

साफ तौर पर ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी जो मेजर इवॉल्वमेंट थी वो महादेव बेटिंग ऐप केस को लेकर ही थी और लायन बुक और लोटस बुक यही एक महादेव ऐप का एक हिस्सा भी है। 

ऐसा बताया जा रहा है कि पहले भी जब उन्हें एसआईटी ने अरेस्ट किया था और पुलिस कस्टडी में लिया था तब उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल एप्लीकेशन के लिए अप्लाई भी किया था जो रिजेक्ट हो चुका था और आज उनको छत्तीसगढ़ में डिटेन करके और अरेस्ट करके यहां पर मुंबई लाया गया है। 

महादेव बेटिंग ऐप क्या है:

महादेव बैटिंग ऐप की बात कि जाए तो महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म है यह और इस ऐप के जरिए देखिए तमाम तरह की जो गेम्स होती हैं पोकर कार्ड गेम बैडमिंटन पर सट्टेबाजी यहां पर की जाती है इस ऐप के जरिए टे टेनिस फुटबॉल क्रिकेट जैसे कई खेलों पर सट्टा लोग लगाते हैं ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version