Arvind Kejriwal: ‘CM आतंकी नहीं, जो फ्लाइट पकड़कर’, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तर्क, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा – ED के नोटिस पर पेश क्यों नहीं हुए?”

3 Min Read

Arvind Kejriwal Case Update :

एक महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal जेल में हैं 21 मार्च को कथित शराब नीति मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी जिस पर ईडी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुकी है ।

अब दिल्ली के सीएम की तरफ से भी कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है Arvind Kejriwal ने सुप्रीम कोर्ट में चौकाने वाला खुलासा किया है अपने खिलाफ लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत और राजनीति से बताया है 53 पन्नों के अपने जवाब में उन्होंने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।

ईडी के दाखिल हलफनामे में लगाए गए सभी आरोपों का विस्तार में जवाब दिया है ईडी ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को लेकर चार अहम गवाहों के बयानों को मजबूत आधार बताया है और Arvind Kejriwalने इन्हीं गवाहों पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।

Arvind Kejriwal

कोर्ट में दाखिल जवाब में Arvind Kejriwal ने कहा कि यह सभी गवाह बीजेपी से संबंध रखते हैं मंगो होता श्रीनिवास रेड्डी बीजेपी समर्थित लोकसभा प्रत्याशी हैं दूसरे गवाह शरत रेड्डी ने बीजेपी को तथाकथित शराब घोटाले में ₹60 करोड़ का चंदा दिया था तीसरे गवाह बीजेपी के गोवा के एक सीनियर नेता और प्रमोद सावंत के करीबी सत्य विजय और चौथा गवाह गोवा सीएम के करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर का है।

कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ईडी को हवाला एजेंट के पास से एक डायरी मिली है जिसमें गुजराती भाषा में लिखा गया है साफ है पहले बीजेपी ने अपने हिसाब से सबूत बनाए और फिर बाद में उसी को पेश कर दिया दिल्ली के सीएम ने सुप सुप्रीम कोर्ट के पंकज बंसल मामले में 2023 में दिए गए फैसले का भी हवाला दिया ।

जिसमें ईडी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने जो सबूत पेश किए उसमें ऐसा साबित नहीं होता कि मेरी किसी भी तरह से इस मामले में कोई भूमिका भी है ईडी की समन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि यह कहना कि समन का असहयोग करने के चलते गिरफ्तारी की गई है यह गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता मैंने ईडी के हर एक समन का जवाब दिया है।

Sahil Khan Latest News

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version