Bharti Singh :
भारत के मशहुर शो The Kapil Sharma Show की बेताज रानी जिसके बिना कपिल शर्मा शो मे हसी नही आती वो आज अपने बीमारी से परेशान है।
मशहूर कॉमेडियन Bharti Singh इन दिनों बेतहाशा दर्द में है भारती सिंह के दर्द की वजह है उनके पेट की पथरी जी हां भारती सिंह लगातार अपने ब्लॉग के जरिए अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दे रही हैं ऐसे में भारती ने जो ब्लॉग शेयर किया।
उसमें उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में है भारती अस्पताल के बिस्तर पर दिखाई दे रही हैं और उनकी हालत ठीक नहीं लग रही भारती ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई थी जिसके बाद उनके पेट में बेतहाशा दर्द हुआ उन्हें अस्पताल लाया गया ।
इसके बाद कुछ टेस्ट हुए लेकिन समझ आया कि चीजें कहीं और भी खराब हैं दरअसल उनके गॉल ब्लैडर में पथरी निकली यानी कि पित्ताशय में पथरी हालांकि इन दिनों पित्ताशय की पथरिया बेहद आम बात हो गई है लेकिन समस्या यह है कि केवल ऑपरेशन यानी कि सर्जरी के द्वारा ही इन्हें रिमूव किया जा सकता है ।
Bharti Singh ने कहा कि अपने आप को इग्नोर करना या नी सेहत को इग्नोर करना बिल्कुल सही नहीं मुझे तीन दिन से दर्द हो रहा था लेकिन मैं इस बात को नजरअंदाज करती रही और आखिरकार यह सच सामने आया है ।
इसलिए अपनी सेहत को लेकर सबसे पहले ध्यान दिए जाने की जरूरत है भारती के फैंस उनके जल्द ही फिट होकर वापस आने और लोगों को हंसाने के लिए उन्हें दुआएं दे रहे हैं।
Bharti Singh जल्दी ही ठीक हो जायेगी जैसा की डॉक्टर बता रहे है इनका पथरी के आपरेशन के बाद ये बिल्कुल ठीक हो जायेगी।
इसे भी पढ़े –