Heeramandi Review: Sanjay Leela Bhansali की OTT debut, सिनेमाटिक उत्कृष्टता को प्रस्तुत करती है, netizens की प्रतिक्रिया

3 Min Read

Heeramandi Review :

नमस्कार मैं हूं उदित चौरसिया और यह है मेरा इस हफ्ते का रिव्यू हीरा मंडी द डायमंड बाजार मोइन बेग क्रिएटेजस प्रोड्यूस डायरेक्टेड हीरा मंडी द डायमंड बाजार की कहानी है ।

Heeramandi की कहानी:

तवायफहो की साल 1920 और 1940 के आसपास शहर लाहौर समय ब्रिटिश राज का दौर किरदार सरकारी अफसर नवाब और तवायफ हीरा मंडी में सबका आना जाना रहता है सरकारी अफसरों का नवाबों का मुजरा सुनने के लिए और अयासी करने के लिए आते थे लोग।  

Heeramandi मे सुंदर-सुंदर लड़कियों को अफगनिस्तां से लाया जाता था , जितनी सुंदर लड़की उतना अच्छा रेट बहोत लोग अपनी हवस मिटाने तो कुछ अपना शौक पुरा नही तो कुछ लोग अकेलापन दूर करने लहौर के Heeramandi मे जाते थे ।

Heeramandi पुराने दौर मे एक Red Light एरिया हुआ करता था और आज भी वही है Heeramandi कि कहानी इस सीरीज मे कॉपी कि गई है।

Heeramandi मे कितने एपिसोड है और उसमे क्या देखने को मिलता है ? 

Heeramandi मे 40 मिनट के आठ एपिसोड है जिसमें कोठे की तहजीब और फनकारा तारुफ करवाते हैं मीडियम स्मल स्क्रीन प्रोजेक्शन लार्ज स्केल ग्रैंड आर्किटेक्चर फ्लोइंग कॉस्ट्यूम ब्रेथ टेकिंग डिजाइन एंड सिनेमेट ग्राफी और म्यूजिक करुणा रस से भरपूर फैबुलस सेट्स ओपनिंग में कुछ रिश्ते में नहीं आते और कुछ किरदार भी ऐसा लगता है।

अंडर रिटन जैसे शेखर सुमन और फरदीन खान क्लाइमैक्स में थोड़ी जल्दबाजी महसूस होती है और कुछ सीक्वेंस के इंपैक्ट नहीं आता यह सारी बातों को हम नजर अंदाज कर देते हैं ।

क्योंकि हर पल हर फ्रेम मे बेहद खूबसूरत और सारे परस आउटस्टैंडिंग ताहाश सीरीज का सरप्राइज पैकेट और सारी लड़कियां सीरीज की जान संजीदा शेख मिर्ची से देखी शर्मन सेग चांद से मासू अदिति राव हयाद जैसे नाचती हुई अप्सरा सोनाक्षी सिन्हा बिजली से ते रिचा चड दिल छलनी करती है।

मनीषा कोयराला अपनी बेरुखी से हमारे होश उड़ा देती है संजय लीला बंशाली को छोटे पर्दे पर धूम मचाते हुए हमने सैकड़ों फिल्म में देखा है इस बार बंशाली की अष्टनायिका नेटफ्लिक्स के छोटे पर्दे पर नवरस से सजा देती है मेसमराइजिंग हंटिंग एंड एक्सट्रीमली ब्यूटीफुल हीरा मंडी द डायमंड बाजार ।

Heeramandi मे मुख्य किरेड्दार :

Heeramandi मे सभी मुख्य किरेड्दार है जैसे सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version