Motorola Edge 50 Fusion ने भारत में लॉन्च हुआ, जानें इसकी कीमत और फीचर्स।

4 Min Read

Motorola Edge 50 Fusion: नमस्कार दोस्तो भारत मे एक बेहतरीन फोन आज लाँच हुआ Motorola Edge 50 Fusion ये फोन काफी फोन्स को टक्कर देने वाली है ये 25000 से कम कीमत मे इंडिया मे लाँच हुआ, इस फोन मे काफी अच्छे फीचर्स मिले है जो की इतने कम कीमत मे ये फीचर्स किसी फोन्स मे नही है।

Motorola Edge 50 Fusion Details :

Display P-OLED , 120Hz – 144Hz , 1600 Nits, 6.7 Inches
Memory 128 GB / 8GB RAM, 256GB / 12GB RAM
Main Camera 50 MP
Selfie Camera 32 MP
Loudspeaker Stero Spekers
Battery 5000 mAh
Charger 68 W
CPU Octa-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55) – International
Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) – LATAM
Network 5G
GPU Adreno 710
Price

 

Motorola Edge 50 Fusion
Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 710 GPU है। यह फोन 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ, इसमें कर्व्ड एज वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है और HDR10+ का सपोर्ट है। इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है।

Display :

दोस्तो Motorola Edge 50 Fusion मे डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें P-OLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिसको हम 144Hz रिफ्रेश रेट कर सकते है डिस्प्ले की Size 6.7 Inches है, इसमें ये एक ऐसा न्यू फीचर्स आया है जो की डिस्प्ले पर पानी भी लगा हो तब भी ये अच्छे से काम करता है जो की बाकी फोन्स मे ऐसा नही है।

Camera :

दोस्तो कैमरा एक नंबर है इसमें आपको Main Camera 50MP का है जो की लाजवाब है इसमें आप 4k की रेकोडिंग आराम से कर सकते है साथ मे ही इसमें आपको Wide Angel कैमरा भी मिलता है जो काफी वीडियो बनाते समय इस्टेबलैज़् रहता है, Selfie Camera की बात की जाए तो इसमें आपको 32MP का कैमरा मिलता है जो काफी Smooth फोटो क्लिक होता ही कलरिंग भी आपको बेहतरीन मिलता है।

Battery :

Motorola Edge 50 Fusion बैटरी काफी अच्छी है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जिंग मिलता है जो 1-2 घंटे मे फोन को पुरा फुल चार्ज कर देता है दोस्तो 5000 mAh बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 2-3 दिन तक आराम से चल जाता है।

Processer :

दोस्तो Motorola Edge 50 Fusion फोन मे आपको CPU ( Octa-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55) – International
Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) – LATAM)  मिलता है जो की काफी अच्छा प्रोसेसेर है गेम काफी Smooth चलेगी PUBG जैसे गेम आप इसमें बिना हैंग के खेल सकते है इसमें GPU (Adreno 710) मिलता है।

Other Specifications :

दोस्तो इसमें आपको फिंगर प्रिंट लॉक के साथ – साथ फेस लॉक भी मिलता है इसमें स्टेरो स्पेकर मिलता है जो की सबसे अच्छे स्पेकर मे से एक है इसकी साउंड Qulity काफी बेहतरीन है।

Motorola Edge 50 Fusion Price In India :

Motorola Edge 50 Fusion को दो स्टोरेज ऑप्शन में लाँच किया गया है, 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये में उपलब्ध है, इस फोन की सेल 22 मई से फ्लिपकार्ट और अमाजोंन पर सेल होना शुरू हो जायेगा।

 

इसे भी पढ़े:-

MS Dhoni की ऑफरोडिंग कार Mercedes AMG G 63: बेताज बादशाह, जिसकी कीमत देख उड़ जाएंगे होश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version