Shadi के साथ साथ वोट डालने पहुँचे दुल्हा दुल्हन

uditchaurasia
4 Min Read

Election 2024 मे Shadi का उत्साह :

चुनाव दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है अब तैयारियां तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुरू कर दी गई है जो कि 7 मई को है खैर दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान लोगों में मिले-जुले उत्साह देखने को मिली ।

लेकिन कई ऐसी सीटें रही जहां पर पोलिंग बूथ पर एक अलग ही रंग देखने को मिला आपको हम दिखाते हैं वोटिंग के लिए अलग-अलग पोलिंग स्टेशन पर क्या कुछ ऐसी चीजें रही जिस पर सभी की नजरें टिक गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले राजस्थान के पाली की खबर दी गई यहां Shadi के तुरंत बाद एक जोड़ा वोट डालने के लिए निकल गया विदाई पूरी नहीं हुई थी लेकिन वोटर्स ने पहले वोट देना जरूरी समझा फेरे लिए नहीं कि तुरंत समाज के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे पूरा करने के लिए निकल गए।

यह वाकई लोगों को जागरूक करने जैसा भी रहा साथ ही फर्ज को भी इस नव विवाहित जोड़े ने बखूबी निभाया।

दुल्हे का कहना है “मंगल फेरे सुबह जल्दी होने की वजह से हम सुबह मतदान नहीं कर पाए इसलिए हम शादी के तुरंत बाद तुरंत हम बूत पर फेरे लेने के मतदान करने के लिए पहुंचे हैं ”

अब देखिए दूसरी तस्वीर जो कि उदयपुर की है उदयपुर में एक मतदान केंद्र पर ढोल नगाड़ों के साथ एक युवक वोट डालने के लिए पहुंचा Shadi के रस्मों के बीच वोट डालने के लिए युवक में एक अलग ही उत्साह दिखा।

लड़के ने कहा ‘ Shadi करने जा रहा हूं लेकिन बोट एक मेरा कर्तव्य है वो पहले डाल के जा रहा हूं फिर दुल्हन लेके आऊंगा’

झालावाड़ में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखी जहां Shadi की रस्मों को बीच में ही छोड़कर महिला पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची मतदान करने के बाद महिला ने बताया कि उसकी शादी होने जा रही है ऐसे में घर में शादी की कई रस्में भी चल रही थी ।

लेकिन लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए वो शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंची आज मेरा पहला वोट है मैं बहुत खुश हूं मैं सबको यही कहना चाहती हूं कि वोट डालना बहुत जरूरी है जी आपका लावाड़ की जो लोकसभा या विधानसभा इसको माना जाए ।

आपका पहला और आखरी वोट है इसको आप किस तरीके से मानते हैं अच्छी तरह से मानती हूं मैं बहुत बहुत खुश हूं बहुत जरूरी थारा वो डालना ।

भीलवाड़ा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला दूसरे चरण में राजस्थान के भीलवाड़ा में वोट डाले गए वोटर्स के बीच मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली ।

लेकिन इसी बीच एक दुल्हन Shadi के बीच वोट डालने के लिए पहुंची तो लोकसभा चुनाव में वोटर्स के बीच एक अलग ही उत्साह तपती गर्मी के बीच भी देखने को मिला वोटर्स अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल बखूबी करते देखे गए और अपील भी की गई कि मतदान जरूर करें 

Share This Article
Leave a comment