Pushpa 2 : फिल्म इंडस्ट्री में पैसा कमाना बहुत इजी है सर फिल्म का हाइप बना लो कलेक्शन अपने आप बॉक्स ऑफिस पे बारिश बनके बरस जाएगा लेकिन सबसे मुश्किल काम क्या है जानते हो उन लोगों को अपना फैन बना देना जिन्होंने पूरी ताकत लगा दी थी आपकी फिल्म को बर्बाद करने के लिए हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं बोला तो शाहरुख खान ने था।
लेकिन उसको रियल लाइफ में प्रूफ करने वाले का नाम है अल्लू अर्जुन पुष्पा नाम सुनते ही लोग आज रेस लगाने लगते हैं खुद को उस फिल्म का सबसे बड़ा फैन साबित करने के लिए और सरप्राइजिंगली इनमें सबसे ज्यादा वोह लोग शामिल हैं जिन्होंने फिल्म रिलीज के वक्त इसको को टोटली बकवास बता दिया था।
नेगेटिव रिव्यूज डाल के पब्लिक को दूर करना केजीएफ की सस्ती कॉपी बता के खुद को कूल प्रूफ करना और हां लो क्लास लोगों की फिल्म बता के ऑडियंस को डिवाइड करना लेकिन जब Pushpa 2 टीजर आया तो हर कोई अच्छे से जानता है यह सिर्फ 2024 नहीं शायद इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में बनने वाली आज तक की सबसे बड़ी फिल्म है ।
ऑनेस्टली अब फिल्म को रिलीज करने की जरूरत ही नहीं है सर ये ऑलरेडी अपना सबसे बड़ा काम कर चुकी है 2021 में उंगली उठाने वाले लोग अब 2024 में आंखें उठा के पुष्पा टू का टीजर ढूंढ रहे हैं बोला था ना पुष्पा राज फ्लावर नहीं फायर है।
Allu Arjun का Pushpa 2 टीजर :
टीजर में अल्लू अर्जुन की एंट्री इज इक्वल टू पूरा इंडियन शर्ट लगा लो आप अल्लू अर्जुन के अलावा कोई भी दूसरा एक्टर इंडियन सिनेमा से उठा के बता दो जो ऐसे लुक में ट्रांसफॉर्म होने के बाद ट्रोल ना हो जाए साड़ी वगैरह में एक्टर्स का मजाक उड़ाते हैं लोग और उसी साड़ी से अपने लीड एक्टर को पूरी दुनिया के सामने रिवील करना गड्स चाहिए ।
भाई ऐसे मूव के लिए 60 फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी होंगी वमन एंपावरमेंट के नाम पे लेकिन जो काम ये 60 सेकंड में पुष्पा ने किया उसका इंपैक्ट बहुत दूर तक ल जाएगा पुष्पा टू का टीजर एक वार्निंग जैसा लगा मुझे रियल लाइफ में लोगों के लिए बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल दिया बिना एक भी डायलॉग सिर्फ अपने एक्सप्रेशन से डर एक्साइटमेंट वायलेंस सब कुछ फील करा दिया सैल्यूट है बॉस अल्लू अर्जुन एंड टीम को इन्होंने हाइप का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए नहीं फर्क डालने के लिए किया है ।
फिल्म के हीरोज को पसंद करना तो बचपन से सिखाया गया है हम लोगों को एक्टिंग कैसी भी हो लोग ताली बजाते हैं क्योंकि वो हीरो है लेकिन एक नेगेटिव ग्रे शेड कैरेक्टर के साथ पब्लिक को इस तरह कनेक्ट करना कि सही गलत भूल के लोग उसके कमबैक पे इमोशनल हो जाएं इसके लिए लगती है असली मेहनत यहां से समझ आता है क्यों पुष्पा को इंडिया की सबसे इंपॉर्टेंट फिल्म बोला जाएगा सिर्फ ट्रू सिनेमा कोई राइट रॉन्ग कोई लॉजिक कुछ नहीं जो काम एसएस राजा मौली ने किया था।
एनटीआर और रामचरण के साथ आरआरआर में या फिर प्रशांत नील ने केजीएफ के टीजर से जो लोगों के होश उड़ा दिए थे अब उसी लेवल को मैच कर दिया है पुष्पा टू के टीजर से डायरेक्टर सुकुमार ने थिएटर को स्टेडियम कैसे बनाते हैं ।
सिर्फ एक मिनट में समझ आ गया और ये ज्यादा स्पेशल इसलिए माना जाएगा क्योंकि ये केजीएफ आरआरआर के बाद भी पब्लिक को उतना ही एक्साइट कर रहा है क्रेडिट देना पड़ेगा डिफरेंट सोचने के लिए सिर्फ खुद के दिमाग में इमेजिन करके वो चीज पब्लिक को दिखाना स्क्रीन पे उतार के सुकुमार मजाक के मूड में बिल्कुल नहीं है ।
Pushpa फिल्म की कमाई :
पुष्पा का 3500 करोड़ लाइफ टाइम बिजनेस था वो इस बार डे वन कलेक्शन होना चाहिए लास्ट टाइम पुष्पा ने इंडियन सिनेमा में पैन इंडिया मूवीज का ट्रेंड शुरू किया ।
Allu Arjun को अवार्ड :
अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए मिल सकता है नेशनल अवार्ड 1000% कंफर्म है सिर्फ लुक बदलने से अगर फिल्म हिट होती तो लक्ष्मी बॉम को इस तरह भूल नहीं जाते।
Pushpa 2 कैरेक्टर रिव्यू :
पुष्पा टू में अल्लू अर्जुन लिटरली अपने कैरेक्टर को पूरी दुनिया के सामने रिस्पेक्ट दिलवा रहे हैं जो लुक है उनका उसके साथ 100% जस्टिस किया है और उसके बाद भी जब वो उसी लुक में एक्शन सींस कर रहे हैं तो भी एक सेकंड को अजीब नहीं लगा इसको बोलते हैं दमदार एक्टिंग टैलेंट अल्लू अर्जुन प्रो मैक्स पिछली बार हमें सिर्फ मास सिनेमा दिखा के एंटरटेन किया गया था लेकिन इस बार क्लास सिनेमा बना के एजुकेट किया जाएगा।
Pushpa 2 फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है अगर पुष्पा इस लुक से इस दूसरे लुक में चेंज हुआ तो इसके पीछे का रीजन सोच के ही मुझे डर लग रहा है यही बात मुझे पुष्पा की सबसे बेस्ट लगती है उसमें अल्लू अर्जुन का वन मैन शो भी है लेकिन कहानी में बहुत सारे डिफरेंट कैरेक्टर्स भी इंपॉर्टेंट होते हैं अभी तो कितना कुछ रिवील करना बाकी है हर एक कैरेक्टर 3 साल बाद भी हमारे दिमाग में वैसे का वैसा फ्रेश बैठा हुआ है यह है पुष्पा का जादू और नोटिस किया।
Pushpa 2 रिलीज़ डेट :
पुष्पा टू का टीजर आने के बाद ऑफिशियल इसकी डेट रिलीज़ कर दी गई है पुष्पा 2 का रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 होगा।
इसे भी पढ़े :-