Mumbai Local Train: मुंबई को सावधान करने वाली ये खबर है मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल में हत्या का खौफनाक वीडियो सामने आया है बेल्ट और चाकू से ट्रेन में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई ।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले में यह आप तस्वीर देखिए बेहद ही सनसनी खेज और बेहद ही खौफनाक यह पूरा मामला और वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है एक बुजुर्ग जो कि लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहा था कैसे उसे पीटा गया है बेल्ट और चाकू से उस पर हमला किया गया ताबड़तोड़ और बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।
जिसे लाइफलाइन कहा जाता मुंबई की लोकल ट्रेन इसमें हत्या का यह खौफनाक वीडियो सामने आया है और उसके बाद मुंबई लोकल में सुरक्षा को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो गए ।
राजीव सिंह जो घटना के वक्त वही थे जिनका कहना है ‘बहुत ही मामूली बात पर बैठने को लेकर ट्रेन में विवाद हुआ ग्रुप था लड़कों का और उस बुजुर्ग का लेकिन ये बातचीत धीरे-धीरे विवाद में इतना ज्यादा बढ़ गया कि हाथापाई तक नौबत आ गई और उसके बाद में जो लड़कों का ग्रुप था ।
उसमें से कुछ लड़के शुरुआत में उठे उन्होंने हाथापाई की उसके बाद में एक लड़का जिसके हाथ में बेल्ट दिखाई दे रहा है वो बाद में इन्हीं लोगों ने चाकू के जरिए उस बुजुर्ग के ऊपर वार किया और कई बर किए जिसके बाद वो ट्रेन में ही गंभीर रूप से गिर गया था बाद में लड़के वहां से फरार हो गए।
लेकिन इस मामले में कल्याण जीआरपी में एफआईआर होने के बाद जब घटना का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद कल्याण जीआरपी ने शुरुआत में पहले मारपीट की एफआईआर की थी बाद में बुजुर्ग की मौत हो गई थी से 302 के रूप में कन्वर्ट किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है ।
लेकिन अभी भी दो से तीन आरोपी जो है इस पूरे मामले में फरार हैं घटना की वजह जो है कोई बहुत बड़ी बात नहीं है खुद पुलिस का कहना है बहुत मामूली सी बात थी वहां पर ट्रेन में ऐसा भी नहीं कि जगह नहीं थी ।
पूरी ट्रेन खाली दिखाई दे रही है पूरी बोगी खाली दिखाई दे रही है लेकिन बिल्कुल वाकई में चौकाने वाला पूरा मामला और बेहद ही ज्यादा खौफनाक ये जो तस्वीरें निकल कर आ रही मामूली सी बात बैठने को लेकर ये विवाद होता और इसके बाद एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई’।
इसे भी पढ़े :-
Lok Sabha Election 2024: AI Deepfake बनाने का खतरा – एक बड़ा संकट?