Akhilesh Yadav’s Speech: भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है – Akhilesh Yadav | NDA Vs भारत

uditchaurasia
6 Min Read

राची मे अखिलेश यादव Live :

अखिलेश यादव ने ये कहा :- वो 2024 में यहां से हटाए जाएंगे । मैं सबसे यह कहना चाहता हूं के तैयारी करके रखिए जिन लोगों ने 10 साल में देश को पीछे करने का काम किया है उनकी विदाई भी इससे ज्यादा धूमधाम से हो और अपनी ढोलक नगाड़े इतने तैयार रखिएगा कि जाने वालों की खुशी में ढोल नगाड़े बंद ना हो ।

मंच पर बैठे हुए लोगो के नाम :

मंच पर बैठे हुए गुरुजी आदरणीय शिसोर जी मंच पर उपस्थित पंजाब के मुख्यमंत्री मान जी पूर्व मुख्यमंत्री आदर अब्दुल्ला साहब आदरणीय श्रीमती कल्पना सर जी आदर श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी तेजस्वी यादव जी दीपांकर भट्टाचार्य जी आप पार्टी के नेता संजय सिंह जी श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी जी विवेक गुप्ता जी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंच पर उपस्थित बड़ी संख्या में सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के इंडिया गठबंधन के सभी नेता विधायक सांसद पूर्व विधायक पूर्व सांसद संगठन के सभी पदाधिकारी और इस ऐतिहासिक सभा में उपस्थित हमारे सभी आदरणीय बुजुर्ग माताएं बहने नौजवान साथी पत्रकार बंधुओ मैं देख रहा हूं ।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार यह नारा दे रही है के वह इस बार 400 पा सीटें करने जा रहे हैं जिनको यह भरोसा है कि 400 पा सीट वह भारत में और देश में जीत जाएंगे आखिरकार वो अन्याय क्यों कर रहे हैं मैं आपसे कह सकता हूं बहुत भरोसे के साथ यह घबराए हुए लोग हैं यह हारने नहीं जा रहे हैं ।

अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमन्त्री पर ये बात बोले :

जब से इन्होंने आपके मुख्यमंत्री को जेल भेजा है दिल्ली के मुख्यमंत्री जी को जेल भेजा है यह चुनाव हार चुके हैं यह जो हार चुके लोग हैं वह अन्याय पर उतर आए हैं हमने आपने देखा है कि जब मैदान में पहलवान हारने लगता है तो हर हथकंडे अपनाता है कभी-कभी नोचता है काटता है कभी-कभी बाजी जीतने के लिए और हथकंडे अपनाता है ।

मैं उन्हें कहना चाहता हूं भाजपा य ना भूले के शेर को गिरफ्तार किया है लेकिन उनकी धाड़ को नहीं गिरफ्तार कर पाए हैं और य आज यहां से जो दहाड़ जा रही है यह जो आवाज जा रही है यह ऐलान कर रही है कि बदलाव का समय आ गया है इनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है ।

किसानो पर अखिलेश ने ये बोला:

हमारे किसानों को इन्होंने भरोसा दिलाया था के सत्ता में आएंगे तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे य हमारे आदिवासी भाई बहन बैठे हैं य किसान भाई गांव से चल कर के आ यह जानते होंगे जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है इनकी हालत और खराब हो गई है आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है।

जो लोग कहते थे विश्व गुरु बना देंगे आज वह 80 करोड़ लोगों को राशन देने के लिए मजबूर है वह जानते हैं कि अगर 80 करोड़ लोगों को राशन नहीं दिया तो कहीं ऐसा ना हो पड़ोसी देश की तरह कि जनता अपने आप घरों से निकल कर के और सत्ता पर काबिज हो जाए।

नौकरी को लेकर अखिलेश यादव ने नौजवानों पर ये बोला:

इसी तरह हमारा नौजवान जानता होगा इन नौजवानों को भरोसा दिलाया के सत्ता में आएंगे तो दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन आज पीछे मुड़ कर के देखो 10 साल में नौकरी तो दूर इनके हर फैसले ने ना केवल नौकरी छीनी है बल्कि हमारे रोजगार के अफसर भी खत्म कर दिए हैं ।

आज हालात ऐसे हैं पढ़ने लिखने वाला नौजवान 90 पर अब बेरोजगार हो गया उसके हाथ में नौकरी नहीं है इसलिए जो लोग जुमला लेकर के आए थे वह आज गारंटी लेकर के आए हैं यह जुमले से 10 साल बड़ी गारंटी है मैं उन गारंटी वालों को कहना चाहता हूं देश की जनता उनकी गारंटी नहीं चाहती है।

देश की जनता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान में हमें गारंटी दी है वह गारंटी चाहते हैं और मैं आपको कहना चाहता हूं कि हमारी आपकी सबकी इंडिया गठबंधन की यही लड़ाई है कि हम आपको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ संविधान की गारंटी आपको देना चाहते हैं क्योंकि वही गारंटी है जो हमें हक हमें सम्मान और अधिकार दिलाने का काम करेगी ये लोग भूल जाते हैं।

झारखंड पर ये बोले अखिलेश :

झारखंड के लोग घबरा जाएंगे झारखंड के लोगों ने बहुत सारी परिस्थितियां देखी हैं राजनीति में बहुत दबाब के मौके देखे हैं समय देखा है लेकिन झारखंड के लोग ना कभी घबराए ना कभी डरे और जब कभी भी ऐसी सत्ता आई उन्हें मौका मिला तो ऐसी सत्ता को उखाड़ फेंकने का काम भी झारखंड की जनता ने करने का काम किया है।

Share This Article
Leave a comment