Sidhu Moosewala की हत्या का मुख्य आरोपी, Goldy Brar मारा गया?

uditchaurasia
5 Min Read
Goldi Barar

Goldy Brar latest Update ( गोल्डी बराङ) :

एक मुख्यत अपराधी भारत में होने वाली बड़ी आपराधिक घटनाओं के बाद बनने वाली सुर्खियों में उसका नाम हर बार ढूंढा गया है जिसका नाम Goldy Brar है।

उसे मौत की जिम्मेदारी लेने वालों की लिस्ट बनाते वक्त भी खोजा गया अब कई मीडिया संस्थानों ने उसकी मौत की खबर छापी है कहा जा रहा है कि इस नामी गैंगस्टर को एक गैंग के कुछ लोगों ने मार दिया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिस गैंगस्टर की मौत का दावा किया जा रहा है उसका नाम है गोल्डी बराड वही गोल्डी बराड़ जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी था खबरों में ऐसा लिखा गया है कि गोल्डी बराड की मौत अमेरिका में हुई है ।

Goldy Brar की मौत की कहानी :

मीडिया के अनुसार : दैनिक भास्कर के हवाले से खबर है शाम के तकरीबन 05:20 AM 30 अप्रैल के रोज गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ अपने घर के बाहर गली में खड़ा था कुछ बातचीत हो रही थी इसी बीच कुछ बदमाश पहुंचते हैं फायरिंग करते हैं और इस हम में Goldy Brar की मौत हो जाती है खबर में आगे लिखा गया कि बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डल्ड और लखबीर ने ली है।

Goldi Barar की जीवन परिचय :

गोल्डी बराड का असली नाम सत्येंद्र सिंह है वह पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था फिलहाल विदेश में रहता था और वहीं से अपनी गैंग को ऑपरेट करता था गोल्डी बराल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी साथी है बताया जाता है कि बिश्नोई के साथ मिलकर ही वह मर्डर किडनैपिंग वसूली जैसे अपराधों को अंजाम देता था ।

पंजाब में चलने वाले वसूली रैकेट में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बराड भी बड़ा नाम है गुरलाल बराड गोल्डी का चचेरा भाई था । 

गोल्डी बराङ की दूसरी कहानी :

अब आपको एक कहानी और सुनाते हैं गोल्डी बराड़ के जिसकी हत्या के बाद गोल्डी बराड़ में उसका बदला लेने का भूत सवार था गुरलाल बराड़ गोल्डी का चचेरा भाई था वो बिश्नोई का भी काफी नजदीकी बताया जाता था लॉरेंस बिश्नोई जब कॉलेज में था तब उसने स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम से एक संगठन बनाया था।

Goldy Brar
Goldy Brar Death 2024

गुरलाल इस संगठन का एक समय अध्यक्ष भी रहा लेकिन अक्टूबर 2020 में गुरलाल की हत्या कर दी गई चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में उसका बेरहमी से कत्ल किया गया था गोल्डी बराङ को भाई की हत्या का बदला लेने का भूत सवार था बिश्नोई गैंग ने आरोप लगाया कि घरला को यूथ कांग्रेस लीडर घरला सिंह पहलवान ने मारा था ।

आखिरकार फरीदकोट में गुरलाल की हत्या कर दी गई 34 साल के गुरलाल सिंह पहलवान को दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और इस हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में नाम आया ।

गोल्डी बराड़ का नवभारत टाइम की खबर के मुताबिक गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में फरीद कोर्ट की अदालत ने गोल्डी बराल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था गुरलाल के मर्डर के कुछ दिन बाद गोल्डी कनाडा भाग गया था 25 फरवरी 2022 को गुरुग्राम में एक पूर्व पार्षद परमजीत ठकराल और उनके भाई सुरजीत की हत्या कर दी जाती है परमजीत और सुरजीत की राइवल थी अजय जेलदार से पूरा खेल था ।

शराब के कारोबार का आरोपों के मुताबिक अजय जेलदार ने लॉरेंस बिश्नोई और गोटी बरार से परमजीत और सुरजीत की हत्या कराई थी इस मामले में पुलिस ने मार्च में काला ठेड़ लॉरेंस बिश्नोई और नरेश सेठी कैंग के दो शार्प शूटर्स को अरेस्ट किया कहा जाता है, कि जेलदार ने हत्या इसलिए कराई ताकि शराब के कारोबार में उसका वर्चस्व बना रहे । 

 

Latest News : 

Heeramandi Review: Sanjay Leela Bhansali की OTT debut, सिनेमाटिक उत्कृष्टता को प्रस्तुत करती है, netizens की प्रतिक्रिया

Share This Article
Leave a comment