PM Modi चुनाव रैली :
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजस्थान में दो चुनावी रैलियां की इस दौरान कांग्रेस पार्टी उनके निशाने पर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मे ये कहा :
मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों का भरोसा खो चुकी है अब उन्हें उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं मोदी ने तंस भी किया और यह कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार पहली बार दिल्ली में कांग्रेस को वोट नहीं देगा स्वार्थ और अवसरवादी में गिरी कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि कांग्रेस का शाही परिवार आजादी के इतिहास में पहली बार होगा और यह नोट करिए आजादी के बाद इतने चुनाव हुए।
पहली बार दिल्ली में कांग्रेस का जो साही परिवार रहता है वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा अगर ऐसा परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता है तो आपसे वोट मांगने का उनको क्या हक है।
कांग्रेस के लोग काँग्रेस को ही वोट नही दे रहे :
भाइयों जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है पहली बार ऐसा हो रहा है कांग्रेस की दुर्दशा कि उनका शाही परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं कर पाएगा इधर राजस्थान में क्या हो रहा है।
“हमारे यहां कांग्रेस के नेता घर घर जाकर के क्या कह रहे हैं कांग्रेस को वोट मत दो” यहां पर पूरी खोत पार्टी घर घर जाकर कह रही है कांग्रेस को वोट मत दो दिल्ली में शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता यहां कांग्रेस कहती है कांग्रेस को वोट मत दो यह हाल है । क्या इस पार्टी का इस पर आप भरोसा कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही नहीं रुके घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस के निशाना साधते हुए नजर आए:
मोदी ने सीधे तौर पर सवाल उठा दिया: मवाद की सोच को उतारने की एक कोशिश इसके जरिए हो रही है कांग्रेस की सरकार बनी तो सबकी संपत्ति का सर्वे होगा ।
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर प्रधानमंत्री ने जबरदस्त हमला बोला इस बार का कांग्रेस का मेनिफेस्टो देख लीजिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जो कहा है वह चिंताजनक है गंभीर है और यह मावाद की सोच को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये सवाल उठाया :
मोदी कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर एक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा हमारी बहनों के पास सोना कितना है उसकी जांच की जाएगी उसका हिसाब लगाया जाएगा हमारे आदिवासी परिवारों में चांदी होती है सिल्वर कितना है उसका हिसाब लगाया जाएगा सरकारी मुलाजिमों के पास कितना जगह है क्या है पैसे कहां है नौकरी कहां है उसकी जांच की जाएगी इतना ही नहीं आगे क्या कहा है यह जो गोल्ड है बहनों का और और जो संपत्ति है यह सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी क्या यह आपको मंजूर है क्या?
आपकी संपत्ति सरकार को हटने का अधिकार है क्या? क्या आपकी संपत्ति को आपने मेहनत करके कमाई हुई संपत्ति को सरकार को रखने का अधिकार है क्या?
क्या उस संपत्ति को मेरी माताओं बहनों की जिंदगी में सोना वह सिर्फ शो करने के लिए नहीं होता है उसके स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है उसका मंगल सूत्र व एक सोने का कीमत का मुद्दा नहीं है ।
उसके जीवन के सपनों से जुड़ा हुआ है तुम उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में गोल ले लेंगे सबको वितरित कर देंगे ।
पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है इसका मतलब यह संपत्ति इकट्ठी करके किसको बाटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बाटेंगे घुसपैठ को बाटेंगे क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा गुस पेठ को दिया जाएगा? आपको मंजूर है?
यह यह कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि व माताओं बहनों का सोने का हिसाब करेंगे उसकी जड़ती करेंगे जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह जी की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
भाई बहनों यह अर्बन नक्सल की सोच मेरी माताओं बहनों यह आपका मंगल सूत्र भी बचने नहीं देंगे यहां तक जाएंगे मैं कहने आया इस बार का कांग्रेस का मेनिफेस्टो देख लीजिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जो कहा है।