10 Upcoming Biggest Pan Indian Movies: मानो या ना मानो इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी फिल्में नहीं आई है इलेक्शन की वजह से लेकिन अब से आना शुरू हो जाएगी।
10 Upcoming Biggest Pan Indian Movies:
तो आज हम 10 बड़ी आने वाली पैन इंडिया फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिसका हम सब बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं स्पेशली टॉप 5 के अंदर जो जो फिल्में है ना भाई साहब वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है ।
क्योंकि पब्लिक इन फिल्मों का बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं तो चलिए शुरू करते है इस ब्लॉग को ।
Lucky Baskhar :
आई एम नॉट अ ह्यूमन आई एम अ डीम नंबर 10 पे है लकी भास्कर ये लकर सलमान की एक हाइस्ट फिल्म है जिस फिल्म का टीजर आ चुका है जो कि देखने में कमाल का लग रहा है लकर सलमान फिल्म में रेट्रो लुक में दिखाई देंगे फिल्म में ये एक मिडिल क्लास बैंकर के रोल में होंगे जो बंदा काफी आम होता है लेकिन अचानक से यह बंदा काफी अमीर बन जाता है।
फिल्म को डायरेक्टर वैंकी एटल री डायरेक्ट की हैं जिनकी पिछली फिल्म वाती एक सुपर डुपर हिट रही थी यह पेन इंडिया फिल्म जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी ।
Vidaa Muyarchi :
विडा मोर्ची थला अजीत की विडा मोर्ची भी पेन इंडिया रिलीज होगी और यह कंफर्म हो चुका है यह एक एक्शन दुर्लभ फिल्म होगी जिसको थर्ड हम जैसी बवाल मूवी के डायरेक्टर मैगजी थिरो मने डायरेक्ट कर रहे हैं।
यह फिल्म एक फास्ट पेज्ड एक्शन दल फिल्म होगी जिसमें कुछ तगड़े एक्शन सीन से देखने को मिलेंगे फिल्म को लाइका प्रोडक्शन बड़े स्केल पर प्रोड्यूस कर रही है फिल्म में अजीत कुमार के साथ त्रिशा कृष्णन अर्जुन सर्जा रेजीना कैसेंड्रा आरव लीडोस में दिखाई देंगे, यह फिल्म भी इसी साल थिएटर्स में आने वाली है।
Double iSmart :
डबल iस्मार्ट यह फिल्म 2019 में आई सुपरहिट फिल्म स्मार्ट संकर का दूसरा पार्ट होगी जिसके हिंदी डबड को भी ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पांस मिला है यह फिल्म Youtube पर 3 मिलियन व्यूज क्रॉस बढ चुकी है डबल स्मार्ट एक बड़ी पेन इंडिया फिल्म होगी जिसको बहुत ही बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है फिल्म को पूरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं यह फिल्म से राम पोथीनेनी और पूरी जगन्नाथ बाउंस बैक कर सकते हैं।
क्योंकि इनकी पिछली कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल अच्छी नहीं गई है इस फिल्म में राम पोथिनेनी के साथ बाबा संजय दत्त मेन विलन के रोल में दिखाई देंगे यह फिल्म पहले मार्च में आने वाली थी पर शूटिंग में देरी की वजह से यह फिल्म अब जून 2024 को रिलीज होगी ।
The Greatest of All Time:
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद विजय एक साइंस फिक्शन एक्शन दरल फिल्म में दिखाई देंगे फिल्म का नाम द गट है फिल्म को डायरेक्टर वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं।
जो कि अपनी हटकर कांसेप्ट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में होंगे कहा जा रहा है इस फिल्म के अंदर हमको टाइम ट्रेवल देखने को मिल सक सकता है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी तामिल तेलुगु और हिंदी भाषा में ।
OG :
ओजी एक एपिक एक्शन दुर्लभ फिल्म है जिसको साहू फिल्म डायरेक्टर सुजीत डायरेक्ट कर रहे हैं यह फिल्म को बहुत ही बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है फिल्म के लीड डोस्ट में पवन कल्याण इम्रान हाशमी प्रियंका अरुल मोहन दिखाई देंगी ।
यह फिल्म में इम्रान हासमी मेन विलन के रोल में दिखाई देंगे जो कि फिल्म के अंदर गैंगस्टर होंगे ओमी भाऊ ओजी एक गैंगस्टर ड्रामा है जो कि बंबई अंडरवर्ल्ड के इर्दगिर्द घूमेगी यह फिल्म 27 सितंबर को आने वाली है।
Vettaiyan:
यह सुपरस्टार रजनीकांत की अगली बड़ी फिल्म होगी जेलर जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन फात फासल जैसे एक्टर लीडोस में दिखाई देंगे।
फिल्म में रजनीकांत एक रिटायर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे जो कि लड़ेंगे अगेंस्ट द सिस्टम फिल्म को जय भीम वाले डायरेक्टर टीजे ज्ञान वल डायरेक्ट कर रहे हैं यह फिल्म अक्टूबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने के लिए आ रही है।
Game Changer And Devara:
नंबर फोर पे हैं दो फिल्में गेम चेंजर और देवरा पार्ट वन गेम चेंजर रामचरण की पहली पॉलिटिकल फिल्म है जिसको डायरेक्टर एस शंकर डायरेक्ट किए हैं जो कि अपनी पॉलिटिकल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म में रामचरण नेस्ट आईएएस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे इनके साथ फिल्म के अंदर कियारा अडवाणी दिखाई देंगी फिल्म का पहला सिंगल आउट हो चुका है यह फिल्म सितंबर के एंड नहीं तो अक्टूबर के महीने में आने वाली है ऐसा रामचरण ने रिसेंटली कंफर्म किया है।
देवरा एक बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हमको कुछ इंटेंस एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे फिल्म में मैन ऑफ मासेज एनटीआर के साथ सैफ अली खान जानवी कपूर दिखाई दें फिल्म को डायरेक्टर कोर टाला सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं।
अनिरुद्ध का फिल्म के अंदर धमाकेदार म्यूजिक होगा मेकर्स ने कहा है कि यह क्लास एक हॉलीवुड शो गेम ऑफ थ्रोन से बढ़कर होगी मतलब बड़ी होने वाली है देवरा फिल्म को हिंदी बेल्ट में करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन और फिल्म से डिस्ट्रीब्यूटर वाली है तो फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिलेगा अगर फिल्म अच्छी होगी।
तो जूनियर एनटीआर की देवरा फिल्म अब 10 अक्टूबर को आने वाली है वैसे ट्रिपल आर के ग्लोबल हिट होने के बाद गेम चेंजर और देवरा रामचरण एनटीआर की अगली बड़ी फिल्म होने वाली है।
Kanguva:
कंगुआ ये फिल्म इस साल की एक बड़ी फिल्म है जिस फिल्म का ऑसम टीजर आने के बाद फिल्म की हाइप बनना शुरू हो चुकी है यह फैंटेसी एक्शन फिल्म सूर्या की करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी जिसमें सूर्या का डबल रोल होगा फिल्म में लॉर्ड बॉी खूंखार विलन के रोल में होंगे ।
फिल्म में कंगा और उद्रन का तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिलेगा जिसको देखने के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं ये फिल्म को 300 से लेकर 350 करोड़ के बड़े बजट पर बनाया जा रहा है यह फिल्म टोटल 10 भाषाओं में इसी साल थिएटर्स में आने वाली है।
Kalki 2898 Ad:
कलकी 2898 एडी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म होने वाली है जिसको 600 करोड़ के बड़े बजट पर बनाया जा रहा है मेकर्स इस फिल्म को काफी डिटेलिंग के साथ बना रहे हैं इस फिल्म का सभी काफी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं यह फिल्म कुछ ही महीनों बाद आने वाली है यह फिल्म पहले मई मे आने वाली थी पर यह मूवी अब पोस्टपोन हो चुकी है ।
कहा जा रहा है इस फिल्म की रिलीज से पहले इसका एनिमेटेड वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है जहां यह एनिमेटेड वर्जन खत्म होगा वहीं से कल की 2898 एडी फिल्म शुरू होगी बहुत ज्यादा मजेदार यह फिल्म एक साइंस फिक्शन डिस्टोपियन फिल्म है जिसको डायरेक्टर नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं यह फिल्म भी इस साल आने वाली है।
Pushpa 2: The Rule
पुष्पा टू द रोल पुष्पा 2 फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म होने वाली है फिल्म की हाइप बहुत ही तगड़ी बनी हुई है फिल्म का छोटा सा टीज़र 100 मिलियन व्यूज को क्रॉस कर चुका है यह फिल्म 2021 में आई सुपर हिड पैन इंडिया फिल्म पुष्पा द राइस का सको लगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छी कलेक्शन की थी।
पुष्पा टू फिल्म में अल्लू अर्जुन फाथ फसल रश्मिका मंदिरा दिखाई देंगी फिल्म को करीब 500 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनाया जा रहा है तो देखते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने नी तगड़ी कलेक्शन करती है क्योंकि फिल्म का बजट ही इतना भारी है।
पुष्पा टू फिल्म आने से पहले ही आइकन स्टार अल्लू अर्जुन कंफर्म कर चुके हैं कि पुष्पा 3 फिल्म भी आने वाली है यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर प्रॉपर पन इंडिया रिलीज होगी ।
तो आप लोग इन 10 मूवीज में से कौन सी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हो और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी आपके हिसाब से आप सभी कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताये।
इसे भी पढ़े :-